Friday, July 29, 2011

14 अगस्त को शहीदों की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण



फारबिसगंज (अररिया) : आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों, गणमान्य लोगों तथा राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया। जहां पर स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे। 15 अगस्त को कृषि बाजार प्रागंण में अनुमंडल पदाधिकारी मुख्य समारोह में तिरंगा फहराएंगे। एसडीओ जीडी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी नौ अगस्त को बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, 10 अगस्त से 12 अगस्त तक बाजार समिति प्रागंण में स्कूली बच्चों के परेड की तैयारी, 15 अगस्त को प्रशासन तथा नागरिक के बीच फैंसी फुटबाल मैच कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, इंस्पेक्टर फिरोज अहमद, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, आरपीएफ प्रभारी एहसान अली, बीईओ चंदन प्रसाद, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंहा, डा. मंटू ठाकुर, एसएनपी गुप्ता, जदयू नेता रमेश सिंह, नौशाद आलम, स्वतंत्रता सेनानी रामानंद सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment