Friday, June 17, 2011

ग्रामीण निर्दोष, घटना के पीछे शरारती तत्व: मोनाजिर


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज गोली कांड प्रशासन और ग्रामीणों के बीच समन्वय की कमी के कारण घटित एक हादसा है। घटना के लिए जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्रवाई अवश्य होगी। यह बातें बेगुसराय के जदयू सांसद मोनाजिर हसन ने घटना स्थल तथा भजनपुर गांव के पीड़ितों से मिलने के बाद शुक्रवार को यहां एक प्रेस वार्ता में कही। सांसद हसन पार्टी के निर्देश पर मामले की पड़ताल करने यहां पहुंचे थे। जदयु सांसद मोनाजिर हसन ने मृतकों के परिजनों तथा घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है लेकिन विपक्ष लाशों पर राजनीति करना बंद करें। सांसद ने कहा कि सरकार मामले में संवेदनशील है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम में उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी का नाम बेवजह घसीटे जाने की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही न्यायिक जांच करने का निर्णय सरकार ने ले लिया। यह सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण निर्दोष है। जबकि शरारती तत्व हंगामा में शामिल थे। कहा कि जांच में उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी जो घटना के पीछे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष बेरोजगार है उसे कोई मुद्दा नहीं है। विपक्षी सिर्फ राजनीति कर रही है। मौके पर पूर्व मंत्री मंजर आलम, जदयु प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह, जिलाध्यक्ष जदयु नौशाद आलम, संगठन जिला प्रभारी आलोक व‌र्द्धन, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, मुन्ना खान, बबलू कुशवाहा, कैसर अली, अब्दुल हफीज खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

1 comment:

  1. This is an accident. And here politics should not be come.

    ReplyDelete