Friday, June 17, 2011

मंत्री ने देशी पावर प्लांट का किया निरीक्षण


- रिन्यूएबल इनर्जी समय की मांग: मंत्री
जोकीहाट (अररिया) : बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव ने गुरुवार को भेभड़ा चौक के निकट पुनर्नवीकरणीय उर्जा स्त्रोत के इकाई देशी पावर प्लांट का निरीक्षण किया। श्री यादव ने कहा कि सरकार देशी पावर प्लांट के विद्युत उपभोक्ताओं को अनुदान के तहत बिजली मुहैया करायेगी। उन्होंने प्लांट के प्रबंध निदेशक अशोक दास को अधिक से अधिक मेगावाट बिजली उत्पादन कराने का आग्रह किया। जिससे क्षेत्र के किसानों एवं व्यवसायियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मंत्री ने कहा मैदानी इलाकों में इस प्लांट के संचालन के लिए इंधन की प्रचुर मात्रा उपलब्ध है जो सस्ती व पर्यावरण के अनुकूल भी है। उर्जा मंत्री श्री यादव ने कहा कि हरियाली युक्त क्षेत्र होने से बायोमास के रूप में धान, गेहूं की भूसी, ढेंचा, मकई का डंठल से उर्जा के अधिक से अधिक संयंत्रों का संचालन संभव है। मंत्री ने संयंत्र के टेक्नीकल इंचार्ज विपीन ठाकुर से तकनीकी जानकारी भी हासिल किये। श्री ठाकुर ने उर्जा मंत्री को विद्युत उत्पादन आपूर्ति, प्रति यूनिट दर की भी जानकारी दी। ठाकुर ने कहा कि जोकीहाट के तीन सिनेमाघरों, बैंक, मोबाइल टावरों एवं छोटे-छोटे मिलों एवं सिंचाई के लिए किसानों को विद्युत आपूर्ति किये जाने की जानकारी मंत्री को दी। मंत्री ने देशी प्लांट के उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तहत बिजली मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री के साथ विधान पार्षद हारूण रसीद, स्थानीय विधायक सरफराज आलम, विधायक आनंदी यादव, जदयू अध्यक्ष नौशाद आलम, निदेशक विजय कुमार, एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment