Sunday, June 12, 2011

सरकार कृषि को बढावा देने के लिए प्रयत्‍‌नशील: विधायक


-कृषि विकास उत्सव शिविर में दी गयी श्रीविधि से खेती की जानकारी
सिकटी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय सिकटी में कृषि विकास उत्सव शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने राज्य की एनडीए सरकार के विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कृषि क्षेत्र में चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं पर सरकार के प्रयास एवं उपलब्धि पर प्रकाश डाला। स्थानीय विधायक द्वारा विभिन्न कृषि योजनाओं के अनुदानित खाद बीज, कीट एवं अन्य सामग्री तथा अनुदान राशि का वितरण भी किया गया। मौके पर मौजूद संयुक्त कृषि निदेशक ने श्री विधि द्वारा खेती कर कृषि के विकास में किसानों को अपनी सहभागिता बढ़ाने की अपील की गयी। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरत, नोडल पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने अलग अलग ढंग से कृषि के विकास पर सरकार के कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, शंकर बीज, जैविक खाद के उपयोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इसे अपनाने के लिए सलाह किसानों को दी। कार्यक्रम को बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा, सीओ श्रीराम सिंह, थानाध्यक्ष पुस्कर कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने वाले पदाधिकारियों एवं किसानों का आभार प्रकट किया।

0 comments:

Post a Comment