अररिया : रामपुर नौका दुर्घटना में परमान नदी की तेज धारा में बह गये वहाब की जान उसकी बेटी ने बचायी।
वहाब एक राजमिस्त्री है तथा प्रतिदिन काम करने के लिए अररिया शहर आता जाता रहता है। वहाब ने बताया कि नाव जब डूबी तो वह परमान नदी के तेज बहाव में बहने लगा। मजदूरी में मिले पैसे तथा मिस्त्रीगिरी के सारे हथियार भी पानी में बह गये। धारा में डूबते उतराते उसे घास के एक बोझे का सहारा मिला, लेकिन उससे बात नहीं बनी। इस बीच उसकी बेटी नदी किनारे पर पहुंच चुकी थी। उसने एक बांस अपने पिता की ओर फेंक दिया। बांस का सहारा मिलते ही वहाब तैर कर सुरक्षित किनारे पहुंच गया।
0 comments:
Post a Comment