जोगबनी (अररिया) : नेपाल में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में पत्रकारों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के जवाब में एमाले के मातृ संगठन युथ फोर्स का गुरुवार को संभावित जुलुस प्रदर्शन को देखते हुए मोरंग जिला प्रशासन ने विराटनगर में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। जिस कारण विराटनगर के प्रतिष्ठान एवं कुछ सरकारी तथा गैर सरकारी संस्था बंद रहे।
प्राप्त जानकारी अनुसार नागरिक दैनिक के पत्रकार खिलनाथ ढ़काल द्वारा युथ फोर्स की गलत गतिविधियों के खिलाफ खबर छापी थी जिसके बाद फोर्स के कार्यकर्ताओं ने रविवार को उनपर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। उसके बाद पत्रकारों ने आरोपी की गिरफ्तारी को ले आंदोलन चला रखा है। पत्रकार महासंघ की ओर से पशुराम वस्नेत, रोहित कोइराला एवं मनोज राय के विरुद्ध मुकदमा कर रखा है। इसी से आक्रोशित युथ फोर्स ने गुरुवार को जुलूस और प्रदर्शन का आयोजन किया था। बढ़ती टकराहट को देख जिला प्रशासन ने विराटनगर में रात्रि 9 बजे तक निषेधाज्ञ लागू कर जुलूस प्रदर्शन पर रोक लगा दिया है तथा चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दिया है।
0 comments:
Post a Comment