Friday, June 17, 2011

आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास ठोस रणनीति नहीं: नसीमुरर्हमान


अररिया : जिले में आपदा से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस रणनीति नही है। जबकि अभी बाढ़ का समय आना बाकी है। अगर समय रहते आपदा से निपटने की मुकम्मल तैयारी नही की गई तो जिले की स्थिति भयावह हो सकती है। ये बातें गरीब नवाज सोसायटी के अध्यक्ष हाजी नसीमुरर्हमान ने गुरुवार को पत्रकारों से कही। रामपुर, मोहनपुर नाव दुर्घटना पर दुख प्रकट किया। प्रशासन को इस घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया। श्री रहमान ने पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा, पीड़ित परिवार को नौकरी एवं पेंशन, सभी घाटों पर दो-दो सरकारी नाव एवं महत्वपूर्ण घाटों पर पुल बनाने की मांग की।

0 comments:

Post a Comment