- डुमराव विधायक डा. दाउद अली अंसारी ने भजनपुर गांव का दौरा किया
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज गोली कांड मामले में राजनेताओं का दौरा लगातार जारी है। मंगलवार की संध्या डुमरांव के जदयू विधायक सह जदयू सचेतक डा. दाउद अली अंसारी ने प्रभावित भजनपुर गांव तथा घटना स्थल का भ्रमण किया और पीड़ितों से मिले। बाद में जुम्मन चौक स्थित समाजसेवी ताहीर अंसारी के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में जदयू विधायक डा. दाउद ने कहा कि सड़क मांग से जुड़ा यह मामला इतना बड़ा नही था कि गोलीकांड जैसी बड़ी घटना की नौबत आय। कहा कि घटना के पीछे का दोषी कितना भी बड़ा हो वे बचेंगे नही। विधायक ने कहा कि इस घटना के पीछे सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है। इसके पीछे सरकार में शामिल कथित तौर पर सहयोगी दल के नेता हीं क्यों न हो, वे बेनकाब होंगे। विधायक के साथ पांच सदस्यीय एक जांच टीम भी पहुंची थी, जिसमें राज्य 15 सूत्री कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष शरीफ कुरैशी, आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष एहसान मुद्दीन अंसारी, प्रदेश महासचिव डा. नूर हसन आजाद तथा संगठन प्रभारी हसनैन अंसारी शामिल थे। जदयू विधायक डा. दाउद ने बताया कि घटना से संबंधित एक जांच रिपोर्ट जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी को सौंपी जायेगी। साथ हीं मुख्यमंत्री को भी सभी जानकारियां दी जायेगी।
विधायक ने कहा कि ग्रामीण फैक्ट्री का विरोध नहीं कर रहे हैं। सड़क का मामला तो थाना अथवा अनुमंडल प्रशासन के स्तर पर हीं समाधान हो सकता था। उन्होंने घटना की निंदा की। इस मौके पर समाजसेवी मो. ताहीर अंसारी, मो. परवेज, साबिर अंसारी, मुजाहिद, इरशाद, चंदन इजहार आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment