- निशुल्क बनेगा प्रत्येक नागरिक का यूआईडी कार्ड, निजी संगठन को सौंपा जा रहा है कार्य
फारबिसगंज (अररिया) : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), भारत सरकार द्वारा आधार नाम से चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत विशिष्ट पहचान पत्र बनाने का कार्य फारबिसगंज में गुरुवार से आरंभ हो गया। शहर स्थित ज्योति होटल कैंपस स्थित भवन में एक निजी संस्था एनएसडी एल तथा उसकी सहयोग कर संस्था अलंकृत असाइनमेंट लि. के द्वारा शुरू किया गया है। यहां यूआईडी बनाने के लिए आवेदक से एक सामान्य आवेदन भराया जाता है जिसमें भारतीय नागरिकता से संबंधित आवश्यक जानकारियां ली जाती है। इसके साथ ही बायोमैट्रिक जानकारी में आवेदक के हाथ की दसों अंगुलियों के निशान तथा आंख की रेटीना की फोटो पासपोर्ट साइज की हो। छोटी सी इलेक्ट्रानिक मशीन द्वारा लेकर कंप्यूटर में रखा जा रहा है। जिसके कुछ दिनों के बाद यूआईडी कार्ड आवेदकों को उपलब्ध कराया जायेगा। अलंकृत संस्था के फारबिसगंज शाखा प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने अपने सहयोगी सह एलआईसी के डीओ मनीष कुमार के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था को यूआईडी कार्ड बनाने की जिम्मेदारी रजिस्ट्रार संस्था एनएसडीएल द्वारा सौंपा गया है। जबकि यह कार्य भारत सरकार द्वारा उक्त रजिस्ट्रार संस्था को सौंपा गया है। उन्होंने कह कि कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है जहां से उन्हें सहयोग मिल रहा। मनीष ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक का युआईडी कार्ड निशुल्क बनाया जाना है। बताया कि आवेदकों को नागरिकता और पता से संबंधित एक-दो कागजात लाकर दिखाना होगा। इस कार्य के लिये कार्यालय में दो विशेष प्रशिक्षित कर्मचारी को लगाया है। फारबिसगंज केन्द्र पर सबसे पहला यूआईडी के लिये मो. कैसर अंसारी का फार्म भरा गया।
0 comments:
Post a Comment