Thursday, June 16, 2011

नाव दुर्घटना: परिजनों को मुआवजा देने की मांग


-बाढ़ से बचाव को ले प्रशासन के पास ठोस नीति नही: जाकिर
अररिया : अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर गांव के बीचों बीच बहने वाली परमान नदी में मरे सभी व्यक्तियों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग अररिया के विधायक जाकिर अनवर एवं जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम ने की है। घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों विधायक ने ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी स्थिति की जानकारी ली तथा मृतक के प्रति शोक प्रकट करते हुए कहा कि ये घटना बहुत मार्मिक है। साथ ही दोनों विधायकों ने सभी घाटों पर नाव उपलब्ध कराने, व्यस्त घाटों पर पुल बनाने की मांग भी सरकार से की। घटना स्थल पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी, अंचलाधिकरी एवं थाना प्रभारी से स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक जाकीर अनवर ने कहा कि बाढ़ आपदा से बचने के लिए सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नही है। समय रहते उपाय नही किए गये तो इससे भी बड़ी घटना की आशंका है। विधायक सरफराज आलम ने इस संबंध में सरकार को पूरी घटना से अवगत कराने की बात कही। साथ ही मृत शवों को नदी से निकालने वाले ग्रामीण गोताखोरों को विधायक ने नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया।

0 comments:

Post a Comment