फारबिसगंज (अररिया) : शहर से सटे मटिहारी पंचायत वार्ड संख्या 5 तथा 6 में एक सी आई चौक के समीप रविवार की संध्या ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्र में ग्यारह हजार वोल्टेज विद्युत तार टूट कर गिर जाने से चार मवेशी बिजली की चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर हीं रामदास पासवान की चारों गायों की मौत हो गई। जबकि ग्यारह हजार का विद्युत उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाने वाली 440 वोल्टेज तथा 220 वोल्टेज विद्युत तार पर भी गिर गया। जिससे लगी सार्ट सर्किट से बस्ती के करीब एक दर्जन से अधिक घरों में इलेक्ट्रानिक सामान जल जाने से हजारों रुपये मूल्य की संपति बर्बाद हो गया। इस घटना में सड़क किनारे बैठे कई महिला-पुरुष एवं बच्चे बाल-बाल बच गये। मरने वाली गायों में दो गर्भवती गाय थी। मवेशी पालक राम दास पासवान की चार गायों के मरने के बाद उसके घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। पंचायत की मुखिया पति प्रदीप देव घटना स्थल पहुंचकर पीड़ितों से मिले। इधर श्री देव सहित ग्रामीणों ने बताया कि एक जर्जर हो चुके ग्यारह हजार का तार इससे पूर्व भी तीन बार गिर चुका है जिसकी सूचना विभाग को दिया गया था। लेकिन किसी प्रकार की सुरक्षात्मक कार्रवाई नही हुई। जिस कारण दो माह के दौरान चौथी बार तार टूटा है जो जानलेवा साबित हुआ है। पूर्व मुखिया प्रदीप देव ने मवेशी पालक को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है। शार्ट-सर्किट से राम दास, वैद्यनाथ पासवान, जगदीश पासवान, मदन सिंह, चलित्तर पासवान, ललिता देवी, कुमर चंद दास, गौतम भगत सहित कई लोगों के घर का इलेक्ट्रानिक मीटर, टीवी, वीसीडी बल्ब, पंखा आदि जल गया।
0 comments:
Post a Comment