Wednesday, June 15, 2011

मांगों को लेकर लोजपा का धरना


अररिया : फारबिसगंज में पुलिस गोली कांड एवं अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ समाहरणालय परिसर में सोमवार को लोजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष सुनील झा ने कहा कि फारबिसगंज के भजनपुर गांव में पुलिस की गोली से मारे गये लोगों के मौत के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार है। अपने वाजिब हक की मांग करने वाले बेकसूर ग्रामीणों को बर्बरतापूर्वक गोलियों से भूना जाना प्रजातंत्र की हत्या है। बाद में लोजपा के एक शिष्टमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में मृतक के परिजनों को दस दस लाख रूपये मुआवजा, पीड़ित परिवार को नौकरी देने व दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर हत्या का मुकदमा चलाने सहित पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग शामिल है। फैक्ट्री के मालिक भाजपा के एमएलसी अशोक अग्रवाल पर आपराधिक मुकदमा भी चलाने की मांग की जिलाध्यक्ष ने की। धरना पर कमाले हक, तपन तिवारी, प्रयाग पासवान, साबिर अंसारी, अनवर राज, तनवीर आलम, नवाब राजा, गफ्फार अंसारी, जकीउल होदा, शाहनवाज बबलू, सुधीर कुमार, निलय, अरशद आलम, अब्बास अंसारी, शम्स मुर्शीद, लाल मोहम्मद, खुर्शीद आलम, मो. एकरामुद्दीन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment