Friday, June 17, 2011

विद्युत तार की चपेट में आने से बच्ची जख्मी


अररिया : विभागीय लापरवाही के कारण अररिया में बिजली तार का गिरना जारी है। आश्चर्य तो यह है कि सूचना के बावजूद विभाग गिरे तार को जोड़ने अथवा उसका विद्युत विच्छेद तक नहीं करता है। इसी वजह से शुक्रवार को अररिया आरएस में विद्युत प्रवाही गिरे तार की चपेट में आने से एक बच्ची बुरी तरह झुलस गयी जिसका इलाज चल रहा है। महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के निकट पिछले दो दिनों से 440 वोल्ट का विद्युत तार गिरा हुआ है और उसमें विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है। शुक्रवार को उसकी चपेट में आकर 16 वर्षीय प्रतिमा कुमारी बुरी तरह झुलस गई। जिसका इलाज कराया जा रहा है। विदित हो कि सूचना के बावजूद गिरे बिजली तार को देखने अथवा ठीक करने के लिए कोई भी बिजली विभाग का कर्मी नहीं गया। उसमें विद्युत प्रवाह भी नहीं काटा गया था। जबकि इसी सड़क के बगल में केन्द्रीय विद्यालय व मध्य विद्यालय भी स्थित है जिससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

0 comments:

Post a Comment