Sunday, June 12, 2011

टीटीई के भय से चलती ट्रेन से कूदी छात्रा, जख्मी


फारबिसगंज (अररिया) : कटिहार-जोगबनी रेल खंड स्थित फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को टीटीई द्वारा मारपीट के भय से करीब 15 वर्षीय एक छात्रा चलती सीमांचल ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूद गई। जिससे छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गयी। बाद में आरपीएफ के जवानों ने जख्मी पूनम कुमारी (15) (काल्पनिक नाम) का इलाज स्टेशन पर ही कराया।
जानकारी के अनुसार छात्रा पूनम अपनी विधवा मां का इलाज कर उसके साथ बिना टिकट के ही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से फारबिसगंज लौट रही थी। इसी दौरान फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सीमांचल ट्रेन के टीटीई ने महिला से टिकट मांगा जिस पर रमै की रहने वाली महिला ने गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि उसके पास टिकट नहीं है। इस पर टीटीई ने कथित तौर पर महिला को दो-तीन थप्पड़ मारा। इस घटना से घबराकर महिला की बेटी डर से चलती ट्रेन से कूद गई। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने लड़की की जान बचा ली। बाद में सीमांचल ट्रेन जोगबनी के लिये रवाना हो गई। जबकि महिला तथा बेटी को फारबिसगंज-सहरसा ट्रेन पर बैठा दिया गया जिससे उसे अपने मायके ललित ग्राम जाना था। आरपीएफ प्रभारी एहसान अली ने घटना की पुष्टि की है।

0 comments:

Post a Comment