Sunday, June 12, 2011

आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1.31 लाख गबन का मामला पकड़ाया


-सिमरबनी में आयोजित किया गया सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम
फारबिसगंज (अररिया) : भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्रों का शुक्रवार को हुए सामाजिक अंकेक्षण में करीब एक लाख 31 हजार रुपये के पोषाहार के गबन का मामला पकड़ाया है। इसके अलावा मनरेगा में भी धांधली बरते जाने की बातें भी सामने आयी है। सिमरबनी पंचायत के सिमरबनी उच्च विद्यालय परिसर में जन जागरण शक्ति संगठन व प्रशासन की देखरेख में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण कराया गया। जिसमें पंचायत के कुल आठ आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेक होम राशन में भारी लूट खसोट का मामला सामने आया। अधिकारियों के सामने हीं आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं ने भरगामा सीडीपीओ पर प्रति केन्द्र 1500 रुपया घूस वाउचर पास कराने के नाम पर लेने का आरोप लगाया। वही पंचायत में मनरेगा की दस योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण कराया गया जिसमें भारी मात्रा में राशि गबन का मामला सामने आया। ग्रामीणों, मजदूरों से लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई। सर्वाधिक गड़बड़ी का आरोप धनगड़ा गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या दस की सेविका कुमारी पिंकी पर लगा जहां 26 हजार पांच रुपया के चावल दाल का गबन किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान दिलीप कुमार साह नामक पीटीए के खिलाफ ग्रामीणों ने भड़ास निकाली। ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। इस घटना के बाद डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीपीओ सीपी सिंह, बीडीओ राजमणि देवी, सीडीपीओ नविता कुमारी कार्यक्रम में पहुंचे। इससे पूर्व पंचायत के मुखिया अरुण मंडल, सरपंच पति वीरेन्द्र मंडल सहयोगी संस्था जन जागरण शक्ति संगठन की कामायनी स्वामी, आशीष रंजन, कोसी चेरिटेबुल ट्रस्ट तथा पीएच आरएन के प्रतिनिधि मौजूद थे। डीपीओ श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि गबन की गई राशि को वसूला जायेगा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment