Sunday, June 12, 2011

बारिश से मूंग की फसल को नुकसान


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को हुई मुसलाधार बारिस से किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। खेत में लगे मूंग की फसल जहां बर्बाद हो रही है वहीं धान का बीज भी खेतों में पौधा आने से पहले ही सड़ने लगे हैं। प्राकृतिक कहर से क्षेत्र के किसान परेशान हैं। वहीं पूर्व की बर्बादी की सरकारी घोषणा के बावजूद मुआवजे की राशि क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पायी है। किसान मोहताज अंसारी, मो. मुबारक, गगन चौधरी आदि ने बताया कि खेत में लगे मूंग की फसल बेवक्त की बारिश के कारण खेत में ही गिर कर बर्बाद हो रहे हैं। वहीं खेतों में धान की रोपाई के लिए गिराये गये बीज नमी होने के कारण खेतों में ही सड़ गये हैं। इससे पूर्व भी गेहूं, मकई के बाली में दाना नहीं रहने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

0 comments:

Post a Comment