Wednesday, June 15, 2011

एक पखवारे में 80 लाख की हुई विदेशी सुपारी बरामद


फारबिसगंज(अररिया) : भारत नेपाल सीमा पर हो रही तस्करी के खिलाफ कस्टम तथा एसएसबी को संयुक्त रूप से बीते 2 जून से 14 जून के दौरान करीब 80 लाख रूपये मूल्य की विदेशी सुपारी बरामद करने में सफलता मिली है। बीते दो जून को कस्टम ने किशनगंज जिला के कोचाधामन किशनपुर में 27 लाख रूपये का विदेशी सुपारी जब्त किय था। बीते नौ जून को अररिया जिला के पलासी प्रखंड में 27 लाख तथा पूर्णिया के गुलाबबाग में दो लाख रूपये का विदेशी सुपारी जब्त किया। दस जून को भी सुपारी बरामद हुआ फिर 14 जून जून को फारबिसगंज में दस लाख के विदेशी सुपारी ट्रेन से बरामद करने में सफलता पायी है।

0 comments:

Post a Comment