Thursday, June 16, 2011

विकास शिविर का आयोजन


कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में बुधवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से लाभुकों के बीच विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इस अवसर पर सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार योजना का लाभ ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए संशोधन किया है। अब ग्राम सभा योजना की जगह वार्ड आधार पर सभा का आयोजन कर सामूहिक निर्णय द्वारा विकास कार्य योजना का प्रारूप तैयार किया जायेगा। पारदर्शिता के साथ सभी लाभुकों का चयन किया जायेगा। उन्होंने प्रखंड कर्मियों से सहयोग की अपील की। शिविर में इंदिरा आवास योजना के तहत 80, कन्या सुरक्षा योजना का 13 लाभुकों के बीच पासबुक वितरित किये गये। इसके अलावा नि:शक्तता पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना का लाभ लोगों को दिया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप यादव, वासुदेव सिंह, सीडीपीओ कुमारी प्रगति, बीडीओ रोजी कुमारी आदि थे।
सिकटी संसू के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सिकटी में विकास शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर में स्थानीय विधायक आनंदी प्रसाद यादव के हाथों विभिन्न योजनाओं के चेक पासबुक का वितरण किया गया। शिविर में उपस्थित बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन के 33, विधवा पेंशन के 25, लक्ष्मीबाई पेंशन के 17 नि:शक्तता पेंशन के 6 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके अलावा कन्या विवाह योजना के 9 चेक, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के 100 बांड पेपर, इंदिरा आवास योजना के 81 पासबुक का वितरण किया गया। सीओ श्रीराम सिंह ने बताया कि शिविर में सात वासगीत पर्चा एवं चार जमीन बंदोबस्ती परवाना का वितरण किया गया। मौके पर सीडीपीओ नमिता घोष, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रामकुमार झा मुन्ना, विजय विश्वास, सतीश पंजियार, हरिश्चंद्र राय सहित अन्य उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment