Wednesday, June 15, 2011

एसडीओ, बीएसओ सहित कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दायर


अररिया : फारबिसगंज गोली कांड को लेकर मंगलवार को अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाडिकारी की अदालत में अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक,फैक्ट्री मालिक व एमएलसी पुत्र सहित कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक मामला दायर हुआ है। मामला गोलीकांड में मारे गये नाबालिग बालक के नाना भजनपुर निवासी रफीक अंसारी की ओर से दायर किया गया है।
फारबिसगंज के भजनपुर निवासी रफीक अंसारी ने सीजेएम की अदालत में केश नंबर 1341 सी/11 दायर किया है। इस मामले में घटना तिथि 03 जून, 11 का उल्लेख करते हुए भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 307, 302, 109 एवं 120 बी सहित आ‌र्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत आरोप लगाया गया है। वादी की ओर से दायर मामले में फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी गिरवर दयाल सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सुनील कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, अररिया के अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार तथा महाश्वेता कुमारी, औरो सुन्दरम फैक्ट्री के मालिक अशोक कुमार चौधरी, भाजपा के विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल के पुत्र सौरभ अग्रवाल, फारबिसगंज के कमल अग्रवाल तथा गृहरक्षा वाहिनी सं. 401975 सुनील कुमार यादव समेत अररिया जिले के करीब एक सौ पुलिस कर्मी व प्राइवेट लठैत को अभियुक्त बनाया गया है। दायर मामले में वादी ने उल्लेख किया है कि वह अपनी बेटी बीबी रेहाना एवं अपने नाती नौसाद अंसारी उर्फ साहिल के साथ फारबिसगंज के फुलबरिया हाट से सौदा वगैरह खरीदकर अपने गांव भजनपुर लौट रहे थे कि एफसीआई गोदाम के पास उपरोक्त आरोपियों सहित कई पुलिस कर्मी व अन्य सैकड़ों लोग पिस्तौल, राइफल, बंदूक व लाठी वगैरह से लैश होकर सड़क को अवरुद्ध किये थे।
इसी बीच फायरिंग प्रारंभ कर दी गयी। जिससे राइफल की गोली उसके नाति उर्फ शाहिद तथा बेटी को लग गयी। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल फारबिसगंज इलाज के लिये लाया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में नाती नौशाद की मौत हो गयी वहीं उसकी पुत्री का इलाज पीएमसीएच,पटना में चल रहा है।
बाद में आरोपियों ने भजनपुर गांव में भी कई निर्दोष लोगों पर गोली बरसाकर घायल कर दिया। मुस्तफा अंसारी को भी गोली मारी गयी तथा साजिश के तहत उसे पैरों से कुचलवा कर मार दिया गया।
अभियोगी ने उल्लेख किया है कि फारबिसगंज-भजनपुर जाने वाली ईट सोलिंग रोड को अवैध ढंग से दखल कर प्राईवेट फैक्ट्री का निर्माण प्रभावशाली लोगों द्वारा किया जा रहा है, उन्हीं लोगों के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment