Wednesday, June 15, 2011

ट्रेन से दस लाख की विदेशी सुपारी बरामद


फारबिसगंज (अररिया) : कस्टम ने एसएसबी के सहयोग से सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज तथा बथनाहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से करीब दस लाख रूपये मूल्य ेके तस्करी का विदेशी सुपारी बरामद करने में सफलता पायी है। जबकि तीन दर्जन की संख्या में रहे तस्कर भागने में सफल रहे। दोनों स्टेशनों पर जोगबनी से कटिहार जा रही डाउन पैंसेंजर ट्रेन 55754 से रात के करीब दो बजे छापामारी कर 100 से अधिक बोरा जब्त किया गया। नव पद स्थापित फारबिसगंज कस्टम के सहायक आयुक्त शिवशंकर के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई से तस्करों को बड़ा झटका लगा है। एसी शिवशंकर ने कहा कि तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। छापामारी अभियान में कस्टम इंस्पेक्टर केके मिश्रा, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएसबी 24 वीं बटालियन बथनाहा के एसआई संजीव कुमार, फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी एहसान अली शामिल थे।
जानकारी अनुसार अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि जोगबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बड़ी मात्रा में विदेशी सुपारी का बोरा रखा गया है जिसे पूर्णिया के गुलाबबाग तक पहुंचाने की योजना थी। लेकिन जोगबनी से देर रात ट्रेन खुलने के बाद अगले स्टेशन बथनाहा में ही कस्टम व एसएसबी के द्वारा ट्रेन में छापामारी की गयी। इसके बाद ट्रेन खुलने के बाद फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन में छापामारी कर विदेशी सुपारी बरामद किया गया। छापामारी की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा रहा है। तस्करों के खिलाफ इसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment