कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के कमलदाहा गांव में कूपन वितरण के लिए गये ग्राम सचिव के साथ कुछ पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है तथा कूपन भी नष्ट कर दिया गया है। कमलदाहा के ग्राम सचिव मो. रिजवान ने कुर्साकांटा थाना में इस आशय की प्राथमिकी सोमवार को दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मो. रिजवान पंचायत में 300 कूपन लेकर वितरण के लिए जा रहे थे। वे ग्राम कचहरी के सचिव की प्रतीक्षा कर रहे थे कि कमलदाहा प्राथमिकी विद्यालय पोखर भिण्डा के निकट जिला पार्षद भाई उस्मान, पूर्व मुखिया पति फौजी अनवार, मो. अन्नू, मो. मजहर आदि करीब 20-25 लोग जबरन उनके हाथ से कूपन छीन लिये एवं फौजी अनवार लाइसेंसी हथियार लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मो. रिजवान ने लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 75/2011 दर्ज कर सरकारी संपत्ति को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।
0 comments:
Post a Comment