Sunday, June 12, 2011

मरीजों को छह माह से नहीं मिल रहा जननी सुरक्षा योजना का लाभ


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र तथा जननी सुरक्षा योजना की राशि के उठाव के लिए लाभुकों को पिछले कई माह से अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बावजूद इसके उन्हें लाभ नही मिल पा रहा है। खासकर दूर-दराज से आने वाले मरीजों को आर्थिक तथा मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि नवंबर 10 के बाद अब तक जननी सुरक्षा योजना का लाभ मरीजों को नही मिल सका है वहीं जन्म प्रमाण पत्र का भी कमोवेश वितरण बंद है जबकि नियमानुसार जन्म के 21 दिन के भीतर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण महिला-मरीजों की माने तो जननी सुरक्षा योजना की चेक प्राप्त करने के लिए वे कई बार अस्पताल आई किंतु अब उन्हें चेक नही मिला। उन्हें बार-बार बाद में आने की बात संबंधित लोगों द्वारा कहा जाता है जिस कारण उनका रूपया भी खर्च हो रहा है वहीं आने-जाने में परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। इधर इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएम प्रसाद ने राशि उपलब्ध नहीं होने की बात बताते हुए कहा कि पिछले कई माह से आवंटन नहीं प्राप्त हुआ है। प्रमाण पत्र के वितरण पर उन्होंने बताया कि पिछले कुछ ही दिनों से प्रमाण पत्र वितरण का कार्य प्रभावित है जिसे शीघ्र ही चालू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment