- यूथ फोर्स ने कराया बाजार बंद
जोगबनी (अररिया) : पत्रकारों व यूथ फोर्स के कार्यकर्ताओं के बीच उत्पन्न विवाद के बाद पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के विराटनगर में दूसरे दिन शुक्रवार को भी निषेधाज्ञा लागू रही। वहीं एमाले के मातृ संगठन युथ फोर्स के आह्वान पर शुक्रवार को बाजार बंद व यातायात ठप्प रहा।
ज्ञात हो कि पत्रकारों पर जानलेवा हमला किये जाने के बाद नेपाल के आक्रोशित पत्रकारों ने हमले में शामिल युथफोर्स के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की है तथा जुलूस निकाला था। जिसके विरोध में युथफोर्स ने भी जुलूस व प्रदर्शन की घोषणा कर दी। उसके बाद मोरंग जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को भी निषेधाज्ञा जारी रखी। इधर युथ फोर्स के आह्वान पर बाजार, शैक्षिक संस्थान व यातायात बंद रहा जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
0 comments:
Post a Comment