-सरकारी व गैरसरकारी संस्थान रहे बंद
जोगबनी (अररिया) : अनियमित विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित जोगबनी विद्युत उपभोक्ताओं ने अनिश्चितकाल बंदी के दूसरे दिन मंगलवार को अपने तेवर कड़े करते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थान, स्कूल आदि को बंद करा जगह-जगह सड़क को अवरुद्ध कर दिया है। जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जोगबनी भारतीय सुरक्षा को लेकर भी अति संवेदनशील है। जनप्रतिनिधि व विद्युत विभाग के उदासीनता एवं उपेक्षा से लगभग 48 घंटों से सीमा क्षेत्र अंधेरे में डूबा पड़ा है। जिस कारण विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने एक पीकप वैन का शीशा तोड़ डाला।
इधर जोगबनी विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन को मजबूती प्रदान करने हेतु बैंक, स्कूल एवं कस्टम के कार्यो को भी बाधित किया गया है जिससे कस्टम को जहां प्रतिदिन लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है वही बैंक, स्कूल व बाजार एवं यातायात के ठप्प रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गयी है।
इस संबंध में संघर्ष समिति सदस्यों अजय झा, मंटू भगत, कमल तापडिया ने कहा कि जब तक विभाग द्वारा हमारी मांगों को नही मानी जाती तब तक जोगबनी में बिजली को ले आंदोलन जारी रहेगा तथा उग्र होगा जिसकी जवावदेही विद्युत विभाग की होगी। इधर विद्युत कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह ने बताया कि तार के टूटने के कारण जोगबनी का विद्युत प्रभावित हुआ है जो आज ठीक हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment