अररिया : लोक सेवा अधिकार अधिनियम 2011 को लेकर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में चले इस प्रशिक्षण में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलग अलग प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में अररिया के डीसीएलआर तौकीर अकरम ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में कार्यालय प्रमुख को विशेष रूप से इस नये अधिनियम की जानकारी दी गयी ताकि वे अपने अधीनस्थ कर्मियों को प्रशिक्षित कर सके। प्रशिक्षण के अंतिम दिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर परिषद के सहायक निबंधन कार्यालय के कर्मी, वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस नये अधिनियम से आर्थिक एवं विभागीय कार्रवाई का प्रावधान है।
0 comments:
Post a Comment