नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आठ वर्षो से अधूरा पड़ा बीआरसी भवन का निरीक्षण रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने किया।
आठ वर्षो से अधूरे पड़े बीआरसी भवन की प्राक्कलित राशि 13.99 लाख थी, जिसमें ठेकेदार को 5 लाख की राशि भुगतान की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीआरसी भवन में कार्यरत ठेकेदार उमेश यादव एवं रामचन्द्र यादव से विस्तृत जानकारी ली।
बाद में डीईओ ने बताया कि एमबी बुक जांच कर जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जायेगा। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचंद राम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बीआरसी भवन निर्माण करवाकर उसमें कार्यालय शिफ्ट करवायें। क्योंकि बीआरसी भवन नही होने से यत्र तत्र शिक्षा विभाग का कार्य करना पड़ता है। इस निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. एहसान, राजनंदन पोद्दार आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment