Tuesday, May 8, 2012

पंचायतें होंगी हाइटेक, आइटीसी भवन में ही मिलेंगी जरूरी सूचनाएं


रानीगंज (अररिया) : ग्राम वासियों को बीपीएल संबंधित एवं पंचायत में चलने वाली विभिन्न जानकारी के लिए अब प्रखंड व जिला का चक्कर नही लगाना होगा। उन्हें अब सारी जानकारी पंचायत के आईटीसी भवन में हीं मिलेगी। उक्त बातें सोमवार को जिला परिषद अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम ने विशनपुर गांव में आईटीसी भवन के शिलान्यास के दौरान कही। 13वीं वित्त योजना‌र्न्तगत जिला पार्षद प्रिंस विक्टर की अनुशंसा पर 4.85 लाख की राशि से बनने वाले इस भवन में पंचायत से संबंधित सभी योजनाओं, बीपीएल की स्थिति आदि की सूचनाएं उपलब्ध होगी।
इस शिलान्यास के साथ-साथ हसनपुर पंचायत में बस स्टैंड से अंसारी टोला जाने वाली ईट सोलिंग सड़क एवं बरबन्ना पंचायत में ध्वजा घाट पर यात्री सेड की भी आधार शीला कई जिला परिषद सदस्यों के बीच अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम ने रखी। जिला पार्षद कोष से बनने वाले इन तीनों योजनाओं के संबंध में क्षेत्र के जिप प्रिंस विक्टर ने मौके पर कहा कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के सभी पंचायतों में काम करने को वे कटिबद्ध हैं। वहीं विशनपुर गांव में लोगों ने एक कन्या विद्यालय की मांग जिला पार्षद अध्यक्षा से की थी तथा सरकारी मदरसे में भवन की भी मांग रखी। मौके पर क्षेत्र के जिला पार्षद प्रिंस विक्टर, जिप गणेश पासवान, फारबिसगंज जिप सदस्य शोभा देवी, प्रखंड प्रमुख नीलम देवी सहित तीनों पंचायतों के जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment