अररिया : शादी का झांसा देकर युवती के यौन शोषण और उसके गर्भवती होने का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ककोड़वा की रहने वाली 18 वर्षीय युवती बीबी अजमेरी (काल्पनिक नाम) छह माह पूर्व वह जलावन चुनने गयी थी। इसी बीच सालिक वहां पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वह हो हल्ला एवं रोने-चिल्लाने लगी तो युवक ने उसे बहला-फुसलाकर जल्द ही शादी करने का वचन दिया। शादी का झांसा देकर युवक उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसी बीच वह गर्भवती हो गयी। गर्भवती होने पर युवती ने युवक पर शादी का दवाब बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद यह बात पंचायत में पहुंची। पंचों ने भी युवक पर शादी का दवाब बनाया लेकिन उसने इंकार कर दिया। नगर थाना पुलिस भी इस मामले को सामाजिक स्तर पर हल कर दोनों को जोड़ने का प्रयास किया। आरोपी एवं उनके परिजन जब अपने जिद पर अड़े रहे तो पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी।
0 comments:
Post a Comment