Tuesday, May 8, 2012

वार्ड वासियों में असमंजस की स्थिति


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 15 में निर्विरोध फैसले पर चुनाव आयोग रोक की घोषणा और जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम को जांच प्रतिवेदन प्रेषित करने का निर्देश दिया जाने से वार्ड वासी असमंजस की स्थिति में हैं।
उल्लेखनीय है कि वार्ड संख्या 15 के प्रत्याशी सह निवर्तमान पार्षद शाद अहमद को निर्विरोध घोषित किए जाने के विरुद्ध वार्ड के दूसरे प्रत्याशी शाहजहां शाद ने चुनाव आयोग पटना के समक्ष न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके तहत आयोग ने जिला निर्वाची पदाधिकारी को तत्काल निर्विरोध की घोषणा को स्थगित करते हुए फरियादी शाहजहां शाद द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर उसका प्रतिवेदन चुनाव आयोग को सौंपने का निर्देश दिया गया था। लोग आयोग के फैसले को लेकर कयास लगा रहे हैं। वार्ड से शाहजहां शाद के नामांकन को स्वीकार किया जायेगा या फिर से नामांकन की प्रक्रिया होगी और चुनाव होंगे अथवा शाद अहमद को ही निर्विरोध घोषित किया जायेगा। इन बातों पर फिलहाल वार्ड वासियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

0 comments:

Post a Comment