Friday, June 3, 2011

पीसीसी सड़कों के किनारे नहीं बन रहे फुटपाथ

फारबिसगंज(अररिया) : नई पीसीसी सड़कों के निर्माण के बाद सड़क किनारे फुटपाथ नहीं रहने से समस्या उत्पन्न हो गयी है। पीसीसी सड़कें तो बनी लेकिन फुटपाथ नहीं बनाया गया या फिर बनने के साथ ही फुटपाथ टूट गया। अब फुटपाथ नहीं रहने के कारण पीसीसी सड़कों की चौड़ाई सिमट कर रह गयी है। जिसके परिणाम स्वरूप ऐसी सड़कों पर सड़क जाम, वाहन दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। इतना ही नहीं फुटपाथ नहीं रहने के कारण करीब एक फीट तक ऊंची हो चुकी पीसीसी सड़कों के किनारे वाला भाग टूटने लगा है। फुटपाथ वाले जगहों पर बड़े बड़े गडढे बन गये हैं जिसमें जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी दर्जनों पीसीसी सड़कें है जिसके किनारे पर या तो फुटपाथ बनाया ही नहीं गया है या फिर बनने के साथ ही वह ध्वस्त हो गया। शहर के अस्पताल रोड, काली मेला, बंगाली टोला, सुभाष चौक, प्रोफेसर कालोनी की नयी पीसीसी सड़कों के किनारे आधे अधूरे पीसीसी सड़क बनाये गये। इनमें से कई सड़कों के किनारे तो फुटपाथ बना ही नहीं है। इस संबंध में आरईओ के सहायक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने माना कि पीसीसी सड़कों के लिए फुटपाथ नहीं होना एक बड़ी समस्या है जिसके पीछे शहरी क्षेत्र की सड़कों के किनारे जगह कम होना एक प्रमुख कारण है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के किनारे जगह की कमी की समस्या नहीं है। अभियंता ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री सड़क योजना में पीसीसी सड़कों के किनारे सोलिंग फुटपाथ का प्रावधान है। कहा कि जहां जगह रहने के बावजूद फुटपाथ नहीं बना है वहां फुटपाथ बनाया जायेगा। पीएमजीएसवाई की पीसीसी सड़क 3.75 मीटर चौड़ी बनायी जाती है जिसके दोनों किनारे आधा आधा मीटर चौड़ा फुटपाथ पोलिंग बनाने का प्रावधान है। दरअसल सड़कों के किनारे बनने वाली फुटपाथ अधिकारियों की मिली भगत के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। फुटपाथ नहीं बनने के कारण पीसीसी सड़कें दोनों किनारे से जल्द ही टूटने लगता है। फिर इसे देखने वाला कोई नहीं।

0 comments:

Post a Comment