अररिया : जिले के सभी शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक हटाने एवं पंचायत चुनाव के दौरान हाजत में बंद किए गए निर्देश शिक्षकों को अविलंब रिहा करने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया ने शनिवार को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन को सौंपा है। साथ ही मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सौंपे गए ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि आवंटन के अभाव में लगभग पांच माह से शिक्षकों के वेतन लंबित हैं। जिस कारण शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। संघ ने नगर, पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों के महीनों से लंबित मानदेय का भी अविलंब भुगतान करने की मांग की है। संघ ने पंचायत चुनाव एवं मतगणना के समय संदेह एवं अनियमितता के आरोप में जेल भेजे गये शिक्षकों को भी अविलंब रिहा किये जाने की मांग भी की है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस एवं उपाध्यक्ष अमर कुमार यादव ने जिले में शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव एवं मतगणना कराने में सहयोग को लेकर जिले के सभी शिक्षकों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों को बधाई भी दी है। विदित हो कि शिक्षकों द्वारा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिये जाने के कारण उनके वेतन पर डीएम ने रोक लगा रखी है।
0 comments:
Post a Comment