फारबिसगंज (अररिया) : नगर के पुराना इंडियन आयल के डिपो के समीप स्थित शिशु विकास एकेडमी विद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक पदम पराग राय वेणु, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. कमला प्रसाद बेखबर ने की। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन डा. आशुतोष कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा रिकाडिंग डांस, देश भक्ति गीत, चुटकुले आदि का सफल प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाह-वाही लुटी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशुन कुमार राय ने की वहीं संतोष सिंह, कलानंद यादव, बाल कुमार, मनीष, सुमन, विपीन, मिस गुड़िया, नवीन आदि ने कार्यक्रम की सफलता में अपनी अहम भूमिका निभाई।
0 comments:
Post a Comment