Wednesday, February 16, 2011

अवैध रूप से चल रही तीन आरा मिल जब्त

कुर्साकाटा(अररिया) : मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों ने कुर्साकाटा के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से चल रहे तीन आरा मिलों को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान विभाग ने मिल से कई अन्य सामान भी जब्त की है। जब्त किये गये मिलो में स्टैंड चौक कुर्साकाटा, सुंदरी मठ एवं डुमरिया स्थित मिल शामिल है। छापामारी में वन क्षेत्र पदाधिकारी जेके सिंह, अंचल पदाधिकारी विजय किशोर सिंह, थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक, सिमराहा वनपाल हासिम अहमद, अररिया के हेमचंद मिश्र, बथनाहा के दिलीप सिंह एवं अन्य शामिल थे। मौके पर रेंजर श्री सिंह ने बताया कि जिले में छापामारी अभियान चलाकर उन तमाम मिलों को जब्त किया जायेगा जो बिना अनुज्ञप्ति के चल रहे है।

0 comments:

Post a Comment