Thursday, February 17, 2011

गैर लाइसेंसी दुकानों में छापामारी

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट बाजार में माप तौल विभाग अररिया के निरीक्षक एके पाल ने गुरूवार को छापामारी कर 18 गैर लाइसेंसी दुकानदारों के बाट एवं तुला को जब्त कर लिया। जिन दुकानदारों के तुला व बाट जब्त किये गये उन सबों का पंजीकरण कर कुल 22 हजार 105 रूपये संग्रहित किये जाने की बात निरीक्षक श्री पाल ने बतायी। कई गैर लाइसेंसी दुकानदारों के विरूद्ध माप तौल अधिनियम 1985 के तहत सख्त कार्रवाई किये जाने की बात श्री पाल ने कही। इस कार्रवाई से गैर लाइसेंसी दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर जांच की कार्रवाई को लेकर कई गैर लाइसेंसी दुकानों में ताला लटका रहा।

0 comments:

Post a Comment