Monday, February 14, 2011

ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत

फारबिसगंज, (अररिया) : फारबिसगंज-ढोलबज्जा स्टेशन के बीच कटहरा गांव के समीप जोगबनी लौट रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक पचास वर्षीय व्यक्ति व एक मवेशी की मौत हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार शव को उनके परिजन आनन फानन में उठाकर ले गये। जबकि मवेशी वहीं पर पड़ पड़ा हुआ था। इधर, फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक वीपी यादव ने कहा कि ट्रेन चालक अथवा गेटमैन के द्वारा इस प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है। मृतक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

0 comments:

Post a Comment