Thursday, February 17, 2011

पतंजलि योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

फारबिसगंज, (अररिया) : पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्वार के तत्वावधान में बुधवार को पतंजलि योग समिति अररिया द्वारा स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में 15 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित योग साधकों को संबोधित करते हुए समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण जी ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर खुद को और राष्ट्र को व्याधि मुक्त करने का आह्वान किया। वहीं प्रखंड अध्यक्ष्ज्ञ जगत नारायण दास ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे से एवं अपराह्न साढ़े चार बजे से चलने वाले इस पंद्रह दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के स्वास्थ्य और राष्ट्र हित का चिंतन है। जबकि शिविर में योग प्राणायाम पूर्ण कालिक सेवाव्रती जीवनदानी प्रफुल्ल जी ने प्रशिक्षुओं को बड़े ही मनोयोग पूर्वक योग, प्राणायाम एवं विभिन्न आसनों के गुण समझाते हुए प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामलखन जी, ई. भुटेश्वर जनार्दन पारखी, मदन मोहन डा. डीएल दास, नरेश, देवकला देवी, इंदू कुमारी, बहन सिंधू, प्रतिमा, रामनाथ आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment