Tuesday, February 15, 2011

पकड़े गये युवक-युवती मामले में नया मोड़, दुष्कर्म की प्राथमिकी


फारबिसगंज (अररिया) : रविवार अपराह्न को शहर के एक लाज में धराए गए युवक-युवती मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब युवती ने पुलिस के समक्ष उक्त युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
जोकीहाट निवासी युवती बेबो(काल्पनिक नाम)ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि जोकीहाट के ही महबुब आलम नामक युवक ने उसे डाक्टर से दिखाने की बात बता फारबिसगंज ले आया और एक कमरे में ठहराया। युवती का आरोप है कि कमरे में युवक ने उसके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इतने में गुप्त सूचना के आधार पर वहां पुलिस पहुंच गई और दोनों को पकड़कर थाना ले आई।
इधर थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया कारा भेज दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment