भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में हत्या संबंधी मामले में अभियुक्तों के घर रविवार को कुर्की जब्ती की। थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भरगामा थाना कांड सं. 89/10 में दहेज हत्या के प्राथमिकी अभियुक्त अलख मिश्र, पवन मिश्र तथा विभा देवी फरार चल रहे थे। कुर्की जब्ती में भरगामा थानाध्यक्ष भोला सिंह, सअनि बलराम पासवान के साथ सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment