Friday, July 6, 2012

रोशनी के चोर पर है, सफेदपोश का जोर


अररिया : जिले में कथित तौर पर सोलर लाइट घोटाले में शामिल लोगों के ऊपर सफेदपोश का हाथ है। तकरीबन 20 करोड़ के सोलर लाइट घोटाले में सिर्फ पंचायत सचिव व मुखिया जी शामिल नहीं है, बल्कि आपूर्तिकर्ता के डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले माननीय भी हैं। बताया जाता है कि बीआरजीएफ व बारहवीं वित्त की राशि से पंचायतों में सोलर लाइट लगाने के नाम पर राशि का खूब बंदरबाट किया गया। सोलर लाइट की बाजार कीमत 15 से 18 हजार रुपया बतायी जाती है। लेकिन पंचायत स्तर में एक सोलर लाइट की कीमत 45 से 68 हजार तक दिखाकर सरकारी राशि पचाया गया। इस पूरे मामले पर जब दैनिक जागरण ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशन किया तो, डीएम ने जांच का आदेश दे दिया।
इधर सूत्रों की माने तो डीएम द्वारा सोलर लाइट मामले में जांच का आदेश देने पर पंचायत सचिवों के द्वारा कागजों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment