Friday, July 6, 2012

स्कूल जाने वाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल

भरगामा (अररिया) : प्रखंड के पैकपार पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जाने वाली कच्ची सड़क की हालत बदतर हो गई है। चार चक्का वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मामले के बाबत भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, गुलाब चंदू राम, विजेंदू मंडल, संजीव पांडेय का कहना है कि लगभग दो किलोमीटर की इस कच्ची सड़क पर प्रशासन की उदासीनता के कारण आज तक सोलिंग या फिर कालीकरण तो दूर एक टोकरी मिट्टी भी नहीं दिया जा सका है। यह सड़क पैकपार पंचायत के पांडेय टोला, राम टोला, यादव टोला, साह टोला, मंडल, टोला, राजपुत टोला के लोगों का आवागमन का मुख्य रास्ता है। लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।

0 comments:

Post a Comment