Friday, July 6, 2012

स्थायी समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण सात को


फारबिसगंज (अररिया) : नगर परिषद की स्थायी समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह अनुमंडल कार्यालय में आगामी 7 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीओ मुकेश कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि स्थायी समिति के जिन सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी उनमें वार्ड संख्या 20 के पार्षद अनिल कुमार सिन्हा, वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद अशोक फुलसरिया एवं वार्ड संख्या 19 के पार्षद रजत सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में शपथ ग्रहण के लिए 6 जुलाई को निर्धारित की गई थी लेकिन अवकाश के कारण तिथि बढ़ा दी गई है।

0 comments:

Post a Comment