Thursday, June 30, 2011

विश्वकर्मा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा तीन जुलाई को, महायज्ञ शुरू


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के सुभाष चौक के समीप फारबिसगंज जोगबनी मार्ग पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में आगामी तीन जुलाई को भगवान विश्वकर्मा की पत्थर की आदम कद प्रतिमा की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इसके लिये बुधवार से ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देवताओं का आश्वासन एवं पूजा अर्चना आरंभ हो गया। विश्वकर्मा मंदिर में पूजन कार्य से आस-पास का वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजन कार्य के मुख्य रूप से पंडित सुनील मिश्र तथा अन्य सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है। आगामी तीन जुलाई की सुबह नगर भ्रमण किया जायेगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इससे पूर्व 30 जून को धनधिवास, एक जुलाई को जलाधिवास तथा दो जुलाई को पुष्पाधिवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था श्री विश्वकर्मा युवा मंच द्वारा किया गया है। जिसमें अध्यक्ष राजू शर्मा तोलाराम, सचिव जगरनाथ शर्मा, सागर, गुड्डू, शिवलाल, श्याम नाथ, संजय शर्मा, चंदन, विष्णु सहित मोतीलाल, श्याम नाथ, संजय शर्मा, चंदन, विष्णु सहित मोतीलाल शर्मा तथा कई कार्यकर्ता कार्यरत है। मंच से मिली जानकारी के अनुसार मार्बल पत्थर से बनी करीब पांच फीट से भी अधिक उंची भगवान विश्वकर्मा की आदम कद प्रतिमा बनारस से मंगाई गई है। मंच के अध्यक्ष तथा सचिव ने बताया कि विराट विश्वकर्मा महायज्ञ एवं प्रतिमा की स्थापना विश्व कल्याण के लिये की जा रही है। उन्होंने बता कि पूर्वोत्तर बिहार में एक मात्र विशाल विश्वकर्मा मंदिर है।

0 comments:

Post a Comment