Friday, July 1, 2011

किसान सलाहकार नियुक्ति में भेदभाव का आरोप


अररिया : किसानों तक कृषि संबंधी जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में जिला कृषि कार्यालय द्वारा किये गये किसान सलाहकार चयन प्रक्रिया में भेदभाव का आरोप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों ने लगाया है। अभ्यर्थी सुकांत आदर्श, धनजंय कुमार पांडे, धनंजय कुमार मिश्रा, अनुरंजन ठाकुर आदि ने एक बयान जारी कर जिला कृषि पदाधिकारी पर जानबूझ कर नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जो सूचना प्राप्त की है उसमें कई तथ्य चौकाने वाले हैं। आवेदकों ने कहा है कि तत्कालीन डीएओ ने बिना विभागीय अनुमति के रिक्त स्थानों के एवज में दुबारा आवेदन लेकर आनन-फानन में नियुक्ति पत्र भी वितरण कर दिया। सामान्य श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों ने डीएम से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment