Thursday, June 30, 2011

भ्रष्टाचार के खिलाफ 27 से सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी अभाविप


अररिया : कांग्रेस नीत केन्द्र की संप्रग सरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री है। इसी वजह से केन्द्र भ्रष्टाचार मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है। उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन ने गुरुवार को परिषद के जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में अभाविप वर्करों को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने कहा कि स्विस बैंकों में इतना कालाधन जमा है जिससे हिन्दुस्तान के सभी लोगों के 40 वर्ष तक टैक्स नहीं देना पड़ेगा। श्री रंजन ने इस मौके पर आह्वान किया कि दलगत भावनाओं से उपर उठकर छात्र नौजवान भ्रष्टाचार का विरोध करें। इस मौके पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री विरेन्द्र कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में परिषद आगामी 27 जुलाई को प्रत्येक जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन करेगी। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. शैलेन्द्र झा, रविशंकर यादव, जिला प्रमुख प्रो. एम.पी सिंह, सुकांत आदर्श, सत्यवान मालाकार, प्रो. सुष्मिता सिंह, प्रो. अनिल मिश्र, कुणाल प्रियदर्शी, अरविंद राज, एन राजा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment