Monday, June 27, 2011

नवजात शिशु व बाल्यकाल को लेकर प्रशिक्षण संपन्न


अररिया : नवजात शिशु एवं बालपन की बीमारी की समेकित देखभाल को लेकर आयोजित छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण रविवार को सदर अस्पताल में संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में 24 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किया गया। यूनीसेफ व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में नवजात शिशु की देखभाल, बाल्यकाल की विभिन्न स्थितियों एवं होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गई। ताकि बाल मृत्यु दर को कम किया जा सके। सभी 24 प्रशिक्षित प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर के रूप में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। समापन के मौके पर सिविल सर्जन, डा. सीके सिंह, डीपीएम रेहान अशरफ, युनिसेफ के समन्वयक संजीव कुमार, प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार, नवीन कुमार के अलावा रेणु कुमारी, डॉ. मिनहाज आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment