फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 सड़क मार्ग पर शनिवार के सुबह सिरसिया गांव के समीप सड़क पर मकई सुखाने के लिए रखे गये पत्थर से टकराकर एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार पटना एसबीआइ के शाखा प्रबंधक सहित उनके परिवार के आठ लोग जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। घटना की सूचना थाने को दे दी गई है। घायलों में पटना के एसबीआई शाखा में कार्यरत राजीव रमसा साहा (42), उनकी पत्नी लिपी भारती (35), राबिन, साक्षी रमण, स्वाती सोनल, संजीव रमण, मिनाक्षी एवं खगेन्द्र प्रसाद साहा शामिल है। श्री साहा फारबिसगंज के हाईस्कूल शेड निवासी है जो आज सुबह कटिहार से सपरिवार फारबिसगंज लौट रहे थे।
0 comments:
Post a Comment