Friday, July 1, 2011

बरसात में विद्यालय भवन बन जाता है तालाब


कुर्साकांटा (अररिया) : महर्षि मेंहीं प्रोजेक्ट कन्या प्लस 2 उच्च विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण बरसात में तालाब की तरह बन जाता है जिससे छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो जाती है। जबकि प्रखंड का यह एक मात्र कन्या उच्च विद्यालय है। इस विद्यालय में नियमित 433 छात्राएं अध्ययन को आती हैं। बावजूद विद्यालय भवन अपनी उपेक्षा पर आंसू बहा रहा है। विद्यालय स्थित वर्षो पुराना जर्जर भवन आज कई वर्षो से मरम्मत के लिए उद्धारक की बाट जोह रहा है। वर्ष 1990 में सरकार द्वारा भूमिहीन नियोजन गारंटी कार्यक्रम के तहत सात कमरे का दो मंजिला मकान बनाया गया था जो बिल्कुल जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। इन दिनों वर्षा का पानी छत से चुकर कक्षा में तालाब सा दृश्य उत्पन्न करता है। छत पर भी गड्ढे बन गये हैं जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विद्यालय प्रधान निजामउद्दीन ने बताया कि छात्राओं को पढ़ाने-लिखाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे कई जनप्रतिनिधियों से जर्जर भवन की मरम्मति के लिए स्थिति का अवलोकन भी कराया है।

0 comments:

Post a Comment