Friday, July 1, 2011

डीएसई को दी गयी विदाई


अररिया : राज्य सरकार द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन के स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को उन्हें शिक्षा विभाग के कई कार्यालयों में विदाई दी गयी। सर्वप्रथम डीएसई कार्यालय में पदभार छोड़ने के बाद विदाई समारोह का आयोजन हुआ, इसके पश्चात सर्वशिक्षा अभियान के कार्यालय में तथा अररिया बीआरसी में भी डीएसई को विदाई दी गयी। इन सभी कार्यक्रम में नये डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एडीएसई जयकांत मिश्र, बीईओ डा. बैजू झा, धनंजय सिंह, प्रधान सहायक जर्नादन प्र., रामू रजक गणेश, शिक्षक वसीम कौशर, सत्यनारायण साह, बीआरसी मनोज आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment