फारबिसगंज (अररिया) : एनएच 57 फारबिसगंज-नरपतगंज सड़क मार्ग पर पलासी गांव के निकट मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक 32 वर्षीय युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक फारबिसगंज प्रखंड के औराही पूर्व पंचायत निवासी गणेश लाल मंडल का पुत्र रंजीत कुमार मंडल बताया गया है। रंजीत के मौत से परिजनों में जहां कोहराम मच गया है वहीं पूरा गांव शोक में डूब गया है। मिली जानकारी अनुसार रंजीत एलआईसी के काम से नरपतगंज की ओर जा रहा था। इसी बीच पलासी चौक के समीप किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती करवाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे विराटनगर रेफर कर दिया गया। किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर फारबिसगंज एवं नरपतगंज पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। दुर्घटना किस कारण हुई है इसका खुलासा अब तक नहीं पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उधर, विधायक पदम पराग राय वेणु ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
0 comments:
Post a Comment