जोकीहाट (अररिया) : घोटालों के लिए चर्चित जोकीहाट प्रखंड में एक बार फिर सरकारी राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है। प्रसादपुर पंचायत में बीआरजीएफ एवं 12 वीं वित्त योजना की 24 लाख 41 हजार की अवैध निकासी कर उसका गबन कर लिया गया है। इस संबंध में पंचायत सचिव श्री झा ने नगर थाना में अररिया एसबीआई एएमवाई शाखा के प्रबंधक वैद्यनाथ मूर्मू,मुखिया मुर्शिदा खातुन, मुखिया पति हाजी इलियास, उसके पुत्रों आफताब आलम, असगर उर्फ बबलू, मो. अकमल तथा एखलाक, शगीब, नौशाद, एवं प्रवीण कुमार के खिलाफ गबन का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस सिलसिले में तत्कालीन पंचायत सचिव सुरेन्द्र नाथ झा ने लिखित आवेदन में कहा है कि पंचायत के बीआरजीएफ खाता संख्या 30348583641 (एसबीआई एएमवाई अररिया) से 15 लाख 44 हजार तथा 12 वीं वित्त योजना के खाता सं. 30349411864 से 8 लाख 97 हजार सहित कुल 24 लाख 41 हजार की राशि भारतीय स्टेट बैंक शाखा एएमवाई अररिया से अवैध निकासी कर गबन कर लिया गया है। श्री झा ने आवेदन में कहा है कि निकासी अवधि के दौरान दोनों खाता से संबंधित योजना का कोई कार्य नहीं हुआ है जिसके कारण उन्हें निकासी की जानकारी नही मिली। आवेदन के अनुसार पंचायत भवन के अभाव में पंचायत सचिव अपना सभी कागजात मुखिया के घर में ही एक बक्से में रखते थे। नये पंचायत सचिव को कार्यभार सौंपने के दौरान उक्त बक्से में रखा चेकबुक, रोकड़ पंजी आदि कागजात गायब पाया। पूछने पर मुखिया पुत्र आफताब आदि ने उन्हें जान मारने की धमकी दी। गौरतलब है कि पूर्व में भी मुखिया मुर्शिदा खातुन उनके पति एवं पुत्रों ने मिलकर मनरेगा योजना की लगभग 16 लाख रुपये उक्त बैंक शाखा से अवैध ढंग से निकाला था जिसके खिलाफ मुखिया उनके पति एवं पुत्र अफताब जोकीहाट थानाकांड सं. 16/11 में अभियुक्त हैं। दोनों घोषणा की कुल राशि चालीस लाख से अधिक बतायी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि इस संबंध में पूछने पर बैंक प्रबंधक श्री मूर्मू ने बैंक कर्मियों की मिली भगत को गलत बताया है।
0 comments:
Post a Comment